IND vs AUS  हार के बाद कप्तान ने किस पर फोड़ा हार का ठीकरा ? दिया बयान

Photo-Gettyimage

By-Vivek Chauhan

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला तीसरा वनडे मैच खत्म होने के साथ भारत को एक गहरा सदमा दे गया। 

Photo-Gettyimage

भारतीय टीम पिछले 4 सालों में वनडे सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन की थी, लेकिन यह उनकी घर में पहली वनडे सीरीज की हार है। 

Photo-Gettyimage

इससे पहले 2019 में भारतीय टीम को आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था। 

Photo-Gettyimage

इसी हार के साथ इंडिया ने टॉप 1 का तगमा भी खो दिया। इस हार के कई कारण रहे जिसमें से एक बड़ा कारण सूर्यकुमार यादव का गोल्डन डक भी था। 

Photo-Gettyimage

भारत का टॉप ऑर्डर बिल्कुल फेल रहा और भारत, ऑस्ट्रेलिया के फिरकी में फंसा रह गया । 

Photo-Gettyimage

मैच के खत्म होने के बाद जब पत्रकारों ने रोहित शर्मा से पूछा कि इस हार का मुख्य कारण कौन प्लेयर है तो रोहित शर्मा ने साफ कर दिया 

Photo-Gettyimage

कि इसके लिए किसी एक को दोष देना ठीक नहीं होगा, पूरी टीम इसमें अपना अच्छा रोल नहीं दे पाई और इसलिए हम यह सीरीज हार गए हमें अपने खेल को और सुधारने की जरूरत है । 

Photo-Gettyimage

इस सीरीज को हारने के बाद वनडे रैकिंग में ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर और भारत दूसरे नंबर पर आ गया है। 

Photo-Gettyimage

अगर मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत के लिए 269 रनों का टारगेट दिया था जिसे टीम इंडिया हासिल नहीं कर पाई। 

Photo-Gettyimage

यह मुकाबला 21 रनों से हार गई। मैच में भारत की तरफ से सबसे अच्छा प्रदर्शन हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने किया, जिन्होंने तीन-तीन विकेट चटकाए

Photo-Gettyimage