iQoo Neo 7 Pro 5G स्‍मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और प्राइस

Photo-iQOO

By-Vivek Chauhan

iQoo ने Neo 7 Pro 5G के नाम से अपना नया स्मार्टफोन भारत में जारी कर दिया है जिसने आपको 12 जीबी तक रैम मिलती है। 

Photo-iQOO 

कंपनी ने इसमें स्नैप ड्रैगन 8 + जैन 1 प्रोसेसर दिया है और यह स्मार्टफोन 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। 

Photo-iQOO 

iQoo Neo 7 Pro 5G, 120 वाट की चार्जिंग सपोर्ट भी करता है और फोन में 120hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। 

Photo-iQOO

कंपनी ने इसमें 256gb तक का इनबिल्ट स्टोरेज दिया है और अभी फिलहाल यह दो कलर वेरिएंट में बेचा जाएगा। 

Photo-iQOO

iQoo Neo 7 Pro 5G की कीमत 8GB+128GB के लिए ₹34999 और 12gb+256gb वारंट के लिए ₹35999 होगा। 

Photo-iQOO

15 जुलाई से ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर जैसे अमेजॉन और iQoo के ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं। 

Photo-iQOO

इसमें कंपनी शुरुआती कस्टमर को डिस्काउंट भी देगी, अगर आप 18 जुलाई से पहले खरीदते हैं तो आपको ₹1000 तक का छूट दिया जाएगा। 

Photo-iQOO

फिलहाल फोन की प्री-बुकिंग हो रही है और अगर आप प्री-बुक करते हैं तो आपको 1 साल की एक्स्ट्रा वारंटी दी जाती है।

Photo-iQOO

iQoo Neo 7 Pro 5G में 5G के साथ 4G, वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और इस तरह के अनेक फीचर मिलते हैं इसमें दिया गया आईआर ब्लास्टर को रिमोट में बदल देता है। 

Photo-iQOO

इस फोन का वजन लगभग 200 ग्राम है, iQoo Neo 7 Pro 5G में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। मेन लेंस जहां 50 मेगापिक्सल का होगा। 

Photo-iQOO

वही साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा मिलेगा। अगर आप सेल्फी के शौकीन है तो उसके लिए 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है

Photo-iQOO

अगर आपको यह स्टोरी पसंद आती है तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करिए 

Photo-Iqoo

Light Yellow Arrow