UPSSSC pet result 2022 Date

UPSSSC PET result 2022

UPSSSC PET की परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर 2022 को 2-2 शिफ्टों में कराए गए यानी की कुल मिलाकर 4 शिफ्ट में परीक्षा हुआ। UPSSSC PET के लिए करीब 37 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था और इस परीक्षा में लगभग 67 परसेंट उम्मीदवार शामिल हुए और इसके हिसाब से लगभग 2512000 लोगों ने अपना पेपर दिया। UPSSSC PET परीक्षा से करीब 33 परसेंट लोग अब्सेंट रहे। पिछली बार की अपेक्षा इस बार संख्या ज्यादा बढ़ गई थी, UPSSSC PET में कुल मिलाकर 21 लाख आवेदन हुआ था और 17 लाख लोगों ने पेपर दिया।

लेकिन इस बार यह संख्या 33 लाख आवेदन और 25 लाख परीक्षा तक पहुंच गई।
UPSSSC pet 2021 का समय सीमा 28 अक्टूबर को खत्म हो गई है, यानी कि जिस विज्ञापन के बारे में 28 अक्टूबर से पहले नहीं बताया जाएगा उसका आवेदन UPSSSC PET 2022 के आधार पर ही होगा। बहुत जल्दी ही आयोग एक नया नोटिफिकेशन जारी करने वाला है जिसमें PET 2022 के रिजल्ट के बारे में भी बताया जाएगा। इस नोटिफिकेशन में एक एग्जाम कैलेंडर होगा।

और अगर आयोग से आने वाली खबरों की मानें तो UPSSSC pet 2022 का रिजल्ट जनवरी के दूसरे या तीसरे सप्ताह में तक आ सकता है। अगर आप यूट्यूब चैनल पर देखेंगे तो कई सारे चैनल नवंबर में ही रिजल्ट आता हुआ बता रहे हैं लेकिन यह पूरी तरह से गलत है। क्योंकि आप खुद देख सकते हैं कि कई सारे ऐसे परीक्षा हुई हैं जिनका रिजल्ट आना बाकी है और इस परीक्षा का रिजल्ट निकालना तो बहुत बड़ा काम होगा।
क्योंकि यहां पर इसके लिए लगभग 2500000 ओएमआर कोई स्कैन करना है। अगर यही परीक्षा ऑनलाइन होती तो रिजल्ट बहुत जल्दी आ सकता था।

लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। आयोग ने दिसंबर तक आवेदन के लिए भर्तियों को बता दिया है, यानी कि अब इसका रिजल्ट जनवरी के दूसरे या तीसरे सप्ताह में आएगा। समाचार पत्रों की मानें तो यूपीPET 2022 का रिजल्ट 17 जनवरी से लेकर के 20 जनवरी के बीच में जारी हो सकता है, और उसके बाद उस पर आधारित भर्तियां होंगी।
अगर यूट्यूब चैनलों की माने और रिजल्ट नवंबर में ही आ जाए तो दिसंबर में जो जूनियर असिस्टेंट का आवेदन होने वाला है उसके लिए लोग विरोध नहीं करेंगे ? तो साफ है कि रिजल्ट जनवरी के दूसरे या तीसरे सप्ताह से पहले नहीं आने वाला है। लेकिन अगर आप UPSSSC की अपडेट पहले चाहते हैं तो इस वेबसाइट के नोटिफिकेशन बेल को दबाकर के सब्सक्राइब कर ले या फिर नीचे दिया गया है एप्लीकेशन भी डाउनलोड कर सकते हैं।

upsssc pet result

UPSSSC PET exam was conducted on 15th and 16th October 2022 in 2-2 shifts i.e. in total 4 shifts were conducted. Around 37 lakh candidates applied for UPSSSC PET and around 67% candidates appeared in this exam and accordingly around 2512000 people appeared for the paper. Around 33% people remained absent from the UPSSSC PET exam. This time the numbers were more than last time, UPSSSC PET had a total of 21 lakh applications and 17 lakh people appeared for the paper.

But this time the number reached to 33 lakh applications and 25 lakh exams.
The deadline for UPSSSC pet 2021 is over on 28 October, that is, the application for the advertisement which will not be disclosed before 28 October will be based on UPSSSC PET 2022 only. Very soon the commission is going to issue a new notification in which the result of PET 2022 will also be mentioned. There will be an exam calendar in this notification.
And if the news coming from the commission is to be believed, then the result of UPSSSC pet 2022 can come in the second or third week of January. If you will see on youtube channel then many channels are telling result coming in November itself but it is completely wrong. Because you yourself can see that many such examinations have been conducted whose results are yet to come and it will be a huge task to get the result of this examination.
Because here for this around 2500000 OMR has to be scanned. If this exam was online then the result could have come very quickly.

But this has not happened. The commission has told the recruitment for the application till December, that is, now its result will come in the second or third week of January. If the newspapers are to be believed then the result of UPPET 2022 can be released between January 17 to January 20, and after that there will be recruitment based on that.
If YouTube channels are to be believed and the result comes in November itself, then people will not protest for the Junior Assistant application which is going to be held in December? So it is clear that the result is not going to come before second or third week of January. But if you want UPSSSC updates first, then subscribe to this website by pressing the notification bell or you can also download the application given below.

Scroll to Top