26/11 मुंबई हमले और खतरनाक रेस्क्यू की पूरी कहानी

Photo-Gettyimage

By-Vivek Chauhan

लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के द्वारा 2008 में मुंबई अटैक हुआ जहां160 से ज्यादा लोग मारे गए और 300 से ज्यादा घायल हुए

Photo-Gettyimage

मुंबई ताज हमले पर भारतीय इतिहास का यह दिन कभी भुलाया नहीं जा सकता है जैश ए मोहम्मद मोहम्मद के 10 आतंकियों ने मुंबई में ऐसा आतंक मचाया , जिसको भुलाया नहीं जा सकता है 

Photo-Gettyimage

इन आतंकियों का अंजाम भी वैसा ही हुआ। 10 में से 9 को वही मार दिया गया और 1 को फांसी दे दी गई

Photo-Gettyimage

26 नवंबर 2008 की शाम को मुंबई में हर रोज की तरह चहल कदमी हो रही थी हालात पूरी तरह से ठीक थे, लोग मार्केट में खरीदारी कर रहे थे कुछ लोग होटल में थे। 

Photo-Gettyimage

लेकिन तभी कुछ मौत के सौदागर पड़ोसी देश पाकिस्तान से भारत में पानी के रास्ते घुस आए और उन्होंने यहां दहशत मचाया

Photo-Gettyimage

सबसे पहले आतंकी ताज होटल में गए और उनके कुछ साथ ही बाहर आरडीएक्स लगाने के बाद सामने आने वाले लोगों को गोली मारने लगे 

Photo-Gettyimage

बाद में पुलिस और आर्मी ने मामले को संभाला, लेकिन यह लोग लोगों को बंधक बना चुके थे इसलिए अंत में मरीन कमांडो को उतरना पड़ा। 

Photo-Gettyimage

कुछ आतंकी रेलवे स्टेशन की तरफ गए और जो भी सामने दिखा उसे गोली मार दे गए उनके पास एके-47 गोला बारूद और बहुत सारा हैंड ग्रेनेड था। 

Photo-Gettyimage

हालांकि मरीन कमांडोज के आने के बाद कुछ नागरिकों को होटल से बाहर निकाल लिया गया और अंत में इन आतंकियों को मारा गया 

Photo-Gettyimage

हालांकि इनमें से एक अंतिम आतंकी कसाब मरने से तो बच गया लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया 

Photo-Gettyimage

बाद में उस पर मुकदमा चलाया गया मुकदमे में भी उसने बचने के खूब कोशिश की लेकिन अंततः उसे फांसी दे दी गई

Photo-Gettyimage

अगर आपको यह स्टोरी पसंद आती है तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करिए 

Photo-Gettyimage

Light Yellow Arrow