वर्ल्ड कप 2023 में सोमवार यानी 6 नवंबर को एक नया और अजीब विवाद देखने को मिला। 

Photo-Gettyimage

By-Vivek Chauhan

यह विवाद दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहे बांग्लादेश और श्रीलंका के मुकाबले के बीच देखा गया।

Photo-Gettyimage

इस मुकाबले में श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट कर दिया गया और इसके बाद उनका बिना कोई रन बनाए ही पवेलियन जाना पड़ा।

Photo-Gettyimage

दरअसल क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी भी खिलाड़ी को टाइम आउट करार दिया गया हो और यह टाइम आउट विरोधी टीम के अंपायर के अपील पर किया गया।

Photo-Gettyimage

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तोसबसे पहले टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत 1877 में हुई उसके बाद जाकर वनडे होने लगा और सबसे बाद में T20 का इंटरनेशनल फॉर्मेट आया। 

Photo-Gettyimage

मगर क्रिकेट के इन तीनों फार्मो के 146 साल में ऐसा पहली बार हुआ जब कोई बल्लेबाज टाइम आउट हुआ हो।

Photo-Gettyimage

दरअसल क्रिकेट के नियम नंबर 40 के मुताबिक कोई विकेट गिरने या फिर बल्लेबाज के आउट होने के बाद जो नए बल्लेबाज होगा उसको अगले 3 मिनट के अंदरअगली गेंद खेलने के लिए तैयार हो जाना है। 

Photo-Gettyimage

अगर वह ऐसा 3 मिनट तक नहीं कर पता है तो उसे टाइम आउट दिया जा सकता है।

Photo-Gettyimage

यहां पर बांग्लादेश के कप्तान के द्वारा इसकी अपील की गई और श्रीलंका के एंग्लो मैथ्यू को टाइम आउट दे दिया गया। 

Photo-Gettyimage

अगर आपको यह स्टोरी पसंद आती है तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करिए 

Photo-Gettyimage

Light Yellow Arrow