वरुण धवन की फिल्म “Bhediya” का बॉक्स ऑफिस पर कमाल 

Photo-instagram

By-Vivek Chauhan

वरुण धवन की चर्चित फिल्म भेड़िया बॉक्स ऑफिस पर रिलीज की जा चुकी है शुरुआती दिनों में इसने अच्छा कलेक्शन शुरू किया है 

Photo-Gettyimage

इस फिल्म में वरुण धवन और कृति सेनन के साथ-साथ अभिषेक बनर्जी, दीपक डोबरियाल और सौरव शुक्ला ने काम किया है।  

Photo-Gettyimage

यह हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें एक लड़का रात के अंधेरे में भेड़िया बन जाता है और लोगों को खाने लगता है। 

Photo-Gettyimage

बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बढ़िया कलेक्शन करना शुरू कर दिया है, रिपोर्ट की मानें तो दूसरे दिन इसने लगभग ₹10 करोड़ का कलेक्शन किया था। 

Photo-instagram

और पहले दिन लगभग8 करोड़ का, दूसरे दिन इसके कमाई में बढ़ोतरी हुई है इसके मेकर्स अनुमान लगा रहे हैं कि आने वाले दिनों में जल्दी यह फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। 

Photo-Gettyimage

इसके डायरेक्टर अमर कौशिक है और उन्होंने इस फिल्म को बनाने में काफी मेहनत की है। 

Photo-Gettyimage

डायरेक्टर अमर कौशिक वही हैं जिन्होंने फिल्म स्त्री का भी निर्देशन किया था। वीडियो फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज की गई है। 

Photo-Gettyimage

यह फिल्म एक कांट्रेक्टर के ऊपर डिपेंड है, जिस पर एक दिल्ली का कॉन्ट्रैक्ट अरुणाचल प्रदेश के घने जंगलों में एक रोड बनाना चाहता है। 

Photo-Gettyimage

इसके लिए उसने अपना घर भी गिरवी रख दिया है और किसी भी कीमत पर इसे पूरा करना चाहता है वहां के निवासी निवासियों को जब पता चलता है तो वह लोग इसका विरोध करते हैं 

Photo-instagram

उनको लगता है कि इससे जंगल कट जाएंगे हालांकि कांट्रेक्टर उन्हें मना लेता है उन्हें बताता है कि यहां पर काफी विकास होगा 

Photo-Gettyimage

काम शुरू होने से पहले  भेड़िया हाथ पर काट लेता है जान बच जाती है , लेकिन उस कांट्रेक्टर यानी कि वरुण धवन में भेड़िए की शक्ति आ जाती है 

Photo-Gettyimage

अगर आपको यह स्टोरी पसंद आती है तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करिए 

Photo-instagram

Light Yellow Arrow