T20 वर्ल्ड कप का फाइनल इंग्लैंड जीत चुका है उसने पाकिस्तान को हराया। 

Photo- Gettyimage

By-Vivek Ch

देखा जाए तो इंग्लैंड ने1992 का अपना बदला पाकिस्तान को हराकर पूरा कर लिया है।

Photo- Gettyimage

यह खिताबी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में हुआ जहां इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। 

Photo- Gettyimage

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 138 रनों का टारगेट दिया था जिसे इंग्लिश टीम ने 6 गेंद शेष रहते पूरा कर लिया। 

Photo- Gettyimage

इंग्लैंड दूसरी बार T20 चैंपियन बनी है इसT20 वर्ल्ड कप को जीतने के बाद इंग्लैंड पर पैसों की बारिश हुई है। 

Photo- Gettyimage

विजेता टीम को उपहार स्वरूप लगभग 1600000 डालर यानी कि12.88 करोड़ रुपए मिले। 

Photo- Gettyimage

उपविजेता रही पाकिस्तान टीम को भी लगभग $800000 यानी कि 6.44 करोड रुपए मिले। 

Photo- Gettyimage

इसके अलावा दोनों ही टीमें सुपर12 मुकाबला खेली हुई है इसलिए इनको अलग से पैसा मिला। 

Photo- Gettyimage

यहां पर वर्ल्ड कप विजेता को करीब ₹13 करोड़ , उपविजेता को ₹6.44 करोड़ मिला। 

Photo- Gettyimage

सेमिफाइनल में जो टीमें ( जैसे कि न्यूजीलैंड और भारत ) बाहर हो गए उनको 3.22 करोड रुपए मिले। 

Photo- Gettyimage

यहां पर आईसीसी ने कुल मिलाकर लगभग 45 करोड़ से ज्यादा रुपए दिए .

Photo- Gettyimage