भारत में खेले जाने वाला आईसीसी पुरुष वनडे वर्ल्ड कप के लिए सेमीफाइनल अब नजदीक है देखा जाए तो लगभग चार टीम में विश्व कप से बाहर हो गई है
Photo-Gettyimage
By-Vivek Chauhan
उनकी उम्मीद किसी भी तरह से नहीं बची है वर्ल्ड कप में शनिवार के दिन दो मुकाबले हुए जिसमें पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हरा दिया और इस तरह पाकिस्तान भी सेमीफाइनल के Race में बना हुआ है।
Photo-Gettyimage
प्वाइंट टेबल की बात करें तो भारत सबसे ऊपर नंबर एक पर लगातार बना हुआ है क्योंकि भारत लगातार 7 मैच जीत चुका है।
Photo-google
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच मैच में पाकिस्तान के जीतने पर दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में लगभग-लगभग क्वालीफाई कर गई है।
Photo-Gettyimage
वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में कुल चार टीम में होंगे, तो इनमें से दो सीट भारत और दक्षिण अफ्रीका के लिए फिक्स हो चुका है।
Photo-Gettyimage
बाकी अगर दो सीट की बात करें तो प्वाइंट टेबल पर ऑस्ट्रेलिया की दावेदारी सबसे ज्यादा मजबूत है क्योंकि अंक तालिका में उसके पूरे 10अंक है और वह तीसरा स्थान पर है।
Photo-Gettyimage
ऑस्ट्रेलिया का दो मुकाबला अभी भी बाकी है अगर इसमें से वह एक भी जितना है तो 12 अंक मिलेगा और वह आसानी से सेमीफाइनल में चली जाएगी ।
Photo-Gettyimage
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बारे में देखा जाए तो दोनों के पास 8-8अंक है और एक-एक मैच बाकी है जहां पाकिस्तान इंग्लैंड से भिड़ेगी और न्यूजीलैंड भिड़ेगी श्रीलंका से।
Photo-Gettyimage
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान में से जो टीम हार जाएगी वह बाहर हो जाएगी और अगर दोनों टीम जीतती हैं तो रन रेट के आधार पर सेमीफइनल के लिए जगह मिलेगी।
Photo-Gettyimage
अगर आपको यह स्टोरी पसंद आती है तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करिए