Twitter की टक्कर में Instagram Threads लॉन्च

Photo-Gettyimage

By-Vivek Chauhan

ट्विटर के मुकाबले इंस्टाग्राम टीम के द्वारा अपना नया ऐप Threads भारत में लांच कर दिया है।

Photo-Threads

लॉन्च होते ही कुछ ही घंटों में Threads के लगभग 10 मिलियन डाउनलोड हो गए ,इस डाउनलोड्स से आप इसके पापुलैरिटी के बारे में पता लगा सकते हैं। 

Photo-Gettyimage

ट्विटर की तरह Threads एप्लीकेशन पर भी फोटोस, टेक्स्ट और वीडियो शेयर किया जा सकता है। 

Photo-Twitter

ट्विटर को टक्कर देने वाला यह ऐप मेटा के द्वारा लांच किया गया है जिसको पहले फेसबुक के नाम से भी जाना जाता था।

Photo-Threads

Threads प्लेटफार्म पर लगभग 500 कैरेक्टर तक के टेक्स्ट, वीडियो और फोटो शेयर किए जा सकते हैं अगर केवल वीडियो की बात करें तो यहां पर 5 मिनट तक के वीडियो शेयर किया जा सकता है। 

Photo-Threads

फिलहाल Threads एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर और एंड्रॉयड एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है दोनों ही प्ले स्टोर पर यह बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है। 

Photo-Instagram

Threads एप्लीकेशन पर साइन अप की बात करें तो यह बिल्कुल आसान है इसके लिए आपको नया अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है। 

Photo-Threads

अगर आपके फोन में पहले से इंस्टाग्राम है तो आप उसी का प्रयोग करके लॉगिन हो सकते हैं। लेकिन अगर इंस्टाग्राम नहीं तो आपको नई अकाउंट का जरूरत होगा।

Photo-Threads

Threads एप्लीकेशन पर ब्लू ट्रिक का कोई ऑप्शन नहीं है, हालांकि उम्मीद है कि कंपनी भविष्य में इसे जरूर लागू करेगी। 

Photo-Gettyimage

अगर Ads की बात करें तो फिलहाल Threads एप्लीकेशन पर Adsभी नहीं आ रहे हैं लेकिन आने वाले दिनों में अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह आपको यहां पर भी Ads देखने को मिलेगा।

Photo-Threads

अगर आपको यह स्टोरी पसंद आती है तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करिए 

Photo-Gettyimage

Light Yellow Arrow