भारतीय क्रिकेट टीम ने SA को तीसरे वनडे मुकाबले में 78रनों से मात दी, जिससे तीन मैचों की सीरीज 2-1 से भारत के नाम रही. 

Photo-Gettyimage

By-Vivek Chauhan

इस जीत ने भारत को SA में वनडे सीरीज में दूसरी बार शीर्ष स्थान दिलाया है, जिसमें पहली बार 2018 में कोहली के नेतृत्व में विजयी हुए थे.

Photo-Gettyimage

इसके साथ KL Rahul भी कोहली के समान उपलब्धि वाले कप्तानों की सूची में शामिल हो गए हैं, SA में वनडे सीरीज जीतने वाले वे दूसरे भारतीय कप्तान बने हैं.

Photo-Gettyimage

KL Rahul की कप्तानी में यह टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ सफलता की नई इबारत लिख रही है. 

Photo-Gettyimage

भारत ने SA के मैदान पर 21 साल के वनडे इतिहास में यह दूसरी बार सीरीज जीती है. इस उपलब्धि की शुरुआत मो. अजहरुद्दीन के समय से हुई थी.

Photo-Gettyimage

KL Rahul ने अपने वक्तव्य में कहा, "हमारे पास उम्दा क्रिकेटर्स हैं, पर कुछ नए खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ढलने में समय लगता है. 

Photo-Gettyimage

हर खिलाड़ी को अपनी भूमिका स्पष्ट होनी चाहिए और उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहिए." उन्होंने संजू सैमसन की प्रशंसा करते हुए कहा 

Photo-Gettyimage

Rahul ने कहा, "संजू ने IPL में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. उन्हें शीर्ष क्रम में अधिक मौके नहीं मिले, लेकिन उनका आज का प्रदर्शन उल्लेखनीय था."

Photo-Gettyimage

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में कुल 296 रन बनाए। इस दौरान संजू ने 114 गेंदों पर 6 चौकों और 3 छक्कों के साथ 108 रन की शानदार पारी खेली।"

Photo-Gettyimage

अगर आपको यह स्टोरी पसंद आती है तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करिए 

Photo-Gettyimage

Light Yellow Arrow