क्या T20 World Cup में भारत की हार से बाहर हो गया पाकिस्तान ?
Credit - getty image
By - Vivek ch
Credit - getty image
T20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को 5 विकेट से हरा दिया है और अब साउथ अफ्रीका पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर है।
Credit - getty image
साउथ अफ्रीका के हाथों हार से भारत पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है।
Credit - getty image
30 अक्टूबर को पर्थ में खेले गए मुकाबले में भारत ने134 रनों का टारगेट दिया था, जिसे 2 गेंद बाकी रहते पूरा कर लिया गया।
Credit - getty image
पॉइंट टेबल में बांग्लादेश 3 में से दो मैच जीतकर4 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर बनी हुई है।
Credit - getty image
अगर पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के मैच में पाकिस्तान हार जाता है तो पूरी तरह से बाहर हो जाएगा।
Credit - getty image
अगर साउथ अफ्रीका हार जाती है तब भी पाकिस्तान के लिए मुश्किलें कम नहीं होंगी उसको रन रेट के सहारे जीना होगा
Credit - getty image
अगर भारत अपने दोनों आगामी मुकाबले जीत जाएगा तभी सेमीफाइनल में बना रह सकता है और इस प्रकार सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और भारत में होगा।
Credit - getty image
पाकिस्तानी टीम दुआ करेगी कि टीम इंडिया कम से कम एक मैच हारे जिससे कि पाकिस्तान को मौका मिल सके।
Credit - getty image
अभी तक केवल नीदरलैंड ही सेमीफाइनल से पूरी तरह से बाहर हो चुका है, इसके अलावा सभी टीमों के अंक गणित सेमीफाइनल तक पहुंचा रहे हैं।
Credit - getty image
बांग्लादेश के अंकगणित के मुताबिक अगर दोनों मैच जीत जाता है तो भारत-पाकिस्तान नीदरलैंड सब बाहर हो जाएंगे।