रिलायंस जियो ने अपने फैंस को खुशखबरी देते हुए 1000के अंदर जिओ के दो नए कीपैड वाले फोन लॉन्च किया है।
Photo-Jio
हालांकि अभी इसकी जानकारी केवल जिओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. लेकिन कुछ ही दिनों में आप इसे जिओस्टोर या फिर ऑनलाइन तरीके से खरीद सकते हैं।
Photo-Jio
नए जिओ कीपैड फोन का नाम JioBharat V2 तथा दूसरे का नाम JioBharat K1 Karbonn होगा।
Photo-Jio
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो JioBharat V2, Jio के पुराने फीचर फोन का ही अपग्रेडेड वर्जन होगा,
Photo-Jio
इसका डिजाइन भी पुराने जिओ के फोन जैसा है लेकिन सबसे बड़ा बदलाव आपको दिखेगा किसके फ्रंट में भारत लिखा हुआ है।
Photo-Jio
JioBharat V2 में जियो सावन और जिओ सिनेमा एप्स का भी सपोर्ट मिलेगा। जो फोटो लीक हुए हैं उसमें साफ देखा जा सकता है कि इसके लिए अलग से बटन दिया गया है।
Photo-Jio
जिओ के नए फोन के लिए आपको हर महीने ₹123 देना होगा जिसमें आप 28 दिनों तक अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग कर सकते हैं इसके साथ ही आपको हर दिन आधा जीबी डाटा भी मिलेगा।
Photo-Jio
जिओ भारत फोन में यूपीआई पेमेंट का सपोर्ट मिलेगा लेकिन यह केवल JIopay के लिए होगा।
Photo-Jio
कंपनी ने यह क्लियर नहीं किया है कि यूपीआई बेस्ट ऐप जो की दूसरी कंपनी के हैं, उनको आप इसमें चला पाएंगे या नहीं।
Photo-Jio
इस फोन में एफएम रेडियो के साथ 4.5 सेंटीमीटर का टीएफटी डिस्पले है और इसकी बैटरी 1000 एमएएच की होगी।
Photo-Jio
पीछे कैमरे के साथ एक फ्लैश दिया गया है जिसको टॉर्च के रूप में प्रयोग किया जा सकता है।
Photo-Jio
इसमें 128GB तक का एसडी कार्ड भी लगाया जा सकता है। जिओ के मुताबिक किया फोन खरीदने पर ग्राहक को जिओसिनेमा का सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा।
Photo-Jio
यह फोन 22 भाषाओं में काम करेगा। इसके अलावा कंपनी के प्रवक्ता के द्वारा बताया गया है कि इसकी बिक्री 7 जुलाई से ऑनलाइन और ऑफलाइन शुरू कर दी जाएगी।