Vijay Hazare में Rituraj Gaikwad ने मारे एक ओवर में 7 छक्के, कैसे 

Photo-Gettyimage

By-Vivek Chauhan

विजय हजारे ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल मैच हो रहा है और यहां पर ऋतुराज गायकवाड के द्वारा एक तूफानी धमाका किया गया है। 

Photo-Gettyimage

सोमवार को विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के मैच के बीच ऋतुराज गायकवाड ने 159 बालों पर 220 रनों की नाबाद पारी खेली।

Photo-Gettyimage

आपको बताते चलें कि आईपीएल में ऋतुराज गायकवाड चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं तो यह दोहरा शतक चेन्नई के लिए काफी राहत देने वाला होगा। 

Photo-Gettyimage

विजय हजारे ट्रॉफी में ऋतुराज महाराष्ट्र के तरफ से खेल रहे थे और उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ यह करिश्मा किया। 

Photo-Gettyimage

कमाल तो तब हो गया जब उन्होंने अपने पारी के49 ओवर में 7 छक्के लगा दिए , सबको पता है कि एक ओवर में छह बाल होते हैं। 

Photo-Gettyimage

लेकिन इन्होंने 7 छक्के लगा दिए जिसमें एक नो बाल भी शामिल था 

Photo-Gettyimage

49 वे ओवर में वह पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें बॉल पर लगातार छक्का लगा जिसमे पांचवा बॉल No Ball हो गया। 

Photo-Gettyimage

उसके बाद एक फ्री हिट मिलता है और उस फ्री हिट पर भी 6 रन मिल गए।

Photo-Gettyimage

अंतिम बाल पर भी 6 रन मिलता है और इस तरह से ऋतुराज गायकवाड दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने एक ओवर में 7 छक्के लगाए हो 

Photo-Gettyimage

अगर ऋतुराज गायकवाड का रिकॉर्ड देखे तो विजय हजारे ट्रॉफी में 59 मैचों में 55 की औसत से3538 रन उनके नाम दर्ज है।

Photo-Gettyimage

अगर आप क्रिकेट प्रेमी हैं तो इस स्टोरी को यहां क्लिक करके जरूर शेयर करें

Photo-Gettyimage

Light Yellow Arrow