प्लेइंग इलेवन से Sanju samson को बाहर करने पर बवाल

Photo-Gettyimage

By-Vivek Chauhan

न्यूजीलैंड और भारत के बीच दूसरा वनडे मैच हैमिल्टन में खेला गया जिसमें संजू सैमसन को नहीं खिलाया गया

Photo-Gettyimage

बस फिर क्या था संजू सैमसन के फैंस इसे लेकर के ट्विटर पर #SanjuSamson हैसटैग चलाने लगे और थोड़ी ही देर में यह वायरल हो गया

Photo-Gettyimage

मैच रद्द होने के बाद जब शिखर धवन से यही बात पूछी गई तो उन्होंने जवाब दिया कि हम छठे बॉलिंग ऑप्शन को ट्राई करना चाहते थे 

Photo-Gettyimage

और यही कारण है कि दीपक हुड्डा को संजू की जगह पर प्लेइंग इलेवन में लाया गया 

Photo-Gettyimage

शिखर धवन ने कहा कि दीपक चाहर की वापसी हुई है और उस स्विंग करवा सकते हैं और साथ ही बल्लेबाजी भी कर सकते हैं और यही दोनों कारण थे जहां पर संजू को बाहर करना पड़ा।

Photo-Gettyimage

आपको बता दें कि पहले वनडे मैच में संजू सैमसन को खिलाया गया था जहां पर उन्होंने शानदार 36 रनों की पारी खेली

Photo-Gettyimage

हालांकि संजू के फैंस शिखर धवन के साथ बीसीसीआई को भी खूब खरी-खोटी सुना रहे थे और इसीलिए #SanjuSamson ट्रेंड कर रहा था

Photo-Gettyimage

फैन लिख रहे थे की संजू एक सीधा-साधा खिलाड़ी है और इसीलिए उनको बीसीसीआई आसानी से टारगेट कर रही है

Photo-Gettyimage

संजू सैमसन को लेकर कुछ लोग ऋषभ पंत को भी आड़े हाथों ले रहे थे कि इतने गलत  फार्म के बाद भी उन्हें बाहर नहीं निकाला जाता है।

Photo-Gettyimage

एक फैंस ने ट्वीट किया कि "हम ट्वीट करते करते थक गए हैं और जब तक संजू सैमसन को नहीं खिलाओगे" हम कोई पोस्ट नहीं करेंगे।

Photo-Gettyimage

एक फैंस ने ट्वीट किया कि आज संजू सैमसन को ड्रॉप कर दिया गया बीसीसीआई क्या कर रहा है

Photo-Gettyimage

अगर आपको यह स्टोरी पसंद आती है तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करिए 

Photo-Gettyimage

Light Yellow Arrow