भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर ने कहा कि हार्दिक पंड्या की वजह से टीम मैनेजमेंट ने मुझे बाहर कर दिया।

By- Vivek Ch

Photo- Gettyimage

IPL 2021 में बेहतरीन प्रदर्शन करने के कारण वेंकटेश्वर अय्यर को टीम में लिया गया था, 

Photo- Gettyimage

लेकिन भारतीय टीम के लिए वह ज्यादा खास नहीं कर पाए। और इसलिए उन्हें 9 T20 और 2 वनडे खेलने के बाद बाहर कर दिया गया। 

Photo- Gettyimage

एक इंटरव्यू में कहा कि सभी लोग देश के लिए लंबे वक्त तक खेलना चाहते हैं मुझे भी मौका मिला था लेकिन मैं उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया 

Photo- Gettyimage

उसके बाद हार्दिक पांड्या गए और उन्होंने काफी अच्छा बेहतरीन प्रदर्शन किया, इसलिए मुझे बाहर कर दिया गया 

Photo- Gettyimage

उन्होंने कहा कि मैं हमेशा मौके की तलाश में रहता हूं लेकिन हार्दिक पंड्या के आने के बाद मुझे भारतीय टीम में मौका नहीं मिल पाया।

Photo- Gettyimage

वेंकटेश्वर ने दो वनडे मैचों में 24 रन बनाए और एक भी विकेट नहीं लिया, जबकि 9 T20 इंटरनेशनल मैचों में 133 रन और 5 विकेट लिए गए थे।

Photo- Gettyimage

वेंकटेश्वर से रिपोर्टर ने पूछा था कि आपको भारतीय टीम से क्यों ड्रॉप कर दिया गया? इसके जवाब में उन्होंने यह सारी बातें कहीं।

Photo- Gettyimage

वेंकटेश ने कहा कि जब मुझे T20 मैच खेलने के लिए बुलाया गया तो मुझे लगा कि मुझे T20 वर्ल्ड कप में भी मौका मिलेगा। लेकिन मैं वहां नहीं था और यह मेरे लिए बहुत दुख की बात है।

Photo- Gettyimage

उन्होंने कहा कि चयन करना मेरे हाथ में नहीं है और इसलिए मैं अब इसकी चिंता बिल्कुल नहीं करता हूं। मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश करता हूं ताकि सब कुछ बेहतर हो सके।

Photo- Gettyimage

भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने पर वेंकटेश अय्यर अपने मध्य प्रदेश के घरेलू मैदान में आ गए हैं और वहां पर उन्होंने राजस्थान के खिलाफ पहले ही पारी में 62 रन बनाए।

Photo- Gettyimage

इस सीरीज में उनका परफॉर्मेंस काफी अच्छा था, हालांकि बाद में वह चोटिल हो गए और उनको पूरे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया।

Photo- Gettyimage