Doodle For Google 2022 प्रतियोगिता के लिए विजेता बने कोलकाता के श्लोक मुखर्जी

 Doodle for Google 2022
Doodle for Google 2022

Doodle For Google 2022

गूगल ने कुछ समय पहले ” Doodle For Google 2022 ” प्रतियोगिता की शुरुआत की थी। इस प्रतियोगिता में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 10 तक के छात्र सम्मिलित हो सकते थे और उनको समय सीमा 30 सितंबर को रात 9:00 बजे तक थे। इस प्रतियोगिता में 100 से अधिक शहरों के छात्रों ने भाग लिया और काफी मेहनत करके डूडल बनाएं। कोलकाता के इस श्लोक मुखर्जी ने “डूडल फॉर गूगल 2022 आर्टवर्क प्रतियोगिता” को जीत लिया है। इस प्रतियोगिता के विजेता की घोषणा 14 नवंबर को की गई क्योंकि 14 नवंबर को भारत में बाल दिवस मनाया जाता है।
श्लोक मुखर्जी ने लिखा था कि अगले 25 वर्षों में मेरे भारत में ऐसे रोबोट विकसित किए जाएंगे जिनके पास अंतरिक्ष तक यात्रा करना आसान होगा और यह रोबोट पर्यावरण के अनुकूल भी होंगे। श्लोक मुखर्जी कोलकाता के न्यू टाउन में दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र हैं, छात्रों की इस मेहनत से खुश होकर 14 नवंबर के दिन गूगल ने अपने डूडल को इसी फोटो से दिखाया है।
अगर आप इसे देखना चाहते हैं तो आपको 14 नवंबर 2022 के दिन google.co.in पर जाना होगा। इस प्रतियोगिता में लगभग 115000 से अधिक बच्चों ने अपनी फोटो कॉपी भेजी थी। गूगल इंडिया की ओर से बताया गया कि डूडल फॉर गूगल प्रतियोगिता का उद्देश्य रचनात्मक प्रोत्साहित करना और युवाओं में कल्पना का जश्न मनाना है। 20 जजों की टीम ने कोलकाता के लोक मुखर्जी को विजेता घोषित किया है।
ज्यादा जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को फॉलो करें और अगर आप फ्री में स्टडी मटेरिल चाहते हैं तो एप्लीकेशन को भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Google had started the “Doodle for Google 2022” contest some time ago. Students from class 1 to class 10 could participate in this competition and their deadline was till 9:00 pm on 30 September. Students from more than 100 cities participated in this competition and worked hard to draw doodles. This Shloka Mukherjee from Kolkata has won the “Doodle for Google 2022 Artwork Contest”. The winner of this competition was announced on 14th November as Children’s Day is celebrated in India on 14th November.
Shlok Mukherjee wrote that in the next 25 years such robots will be developed in my India which will have easy travel to space and these robots will also be environment friendly.
Shlok Mukherjee is a student of Delhi Public School in New Town, Kolkata, happy with the hard work of the students, on November 14, Google has shown its doodle with this photo.
If you want to see it, then you will have to go to google.co.in on 14 November 2022. More than 115000 children had sent their photocopies in this competition. Google India informed that the Doodle for Google contest aims to encourage creativity and celebrate imagination among youth. The team of 20 judges declared Lok Mukherjee of Kolkata as the winner.
For more information follow our telegram channel and if you want free study material then you can also download the application.

Important Links

Join Telegram

 Click Here

Download App

Click Here

My Youtube

 Click Here

Scroll to Top